अरे! ये महगाई क्यों बढ़ी

 

मेरा नाम अमन है मै आपको बताना चाहता हु की हमारे देश में आज बहुत महगाई बढ़ गई है। जिसका केवल एक कारण है और वो है कोरोना वायरस। कोरोना वायरस के कारण  पूरा बाजार बंद करना पड़ा ।जिससे कई लोग बेरोज़गार हो गए। बेरोज़गारी के कारण लोगो का पास पैसा नहीं है जिसके कारण लोग खरीदारी नहीं कर रहे है ।इसका सीधा असर बाजार पर पड़ रहा है। और बाजार के दुकानदार के पास ग्राहक नहीं होने की वजह से वह अपना सारा मुनाफा एक ग्राहक से कमा रहा है ।उदाहरण:- मानलो एक कपडे के दुकानदार के पास कोरोना वायरस से पहले वह 100 शर्ट 100 ग्राहक को बेचता था और एक शर्ट पर 10 रुपए कमाता था जिससे वह पुरे दिन 1000  रुपए कमाता था।परन्तु कोरोना वायरस के बाद ग्राहक कम है जिसके कारण अब वह 10 शर्ट 10 ग्राहक को बेचता है और अपना पुरे दिन का 1000 रुपए मुनाफा कमाने के लिए वह जहा एक शर्ट पर 10 रुपए कमाता था अब वह 100 रुपए कमाता है ।तो इस तरह बाजार में महगाई बढ़ रही है ।

                                              हाल ही में सबसे ज्यादा महगाई खाने के तेल और पैट्रॉल ,डीज़ल में हो गई है खाने के तेल की बात करे तो लॉकडाउन से पहले 80 रुपए लीटर था जो की अब 160 रुपए लीटर हो गया है इसका मतलब इसकी कीमत दुगनी हो गई है और वही पैट्रॉल की बात करे तो 70 रुपए लीटर से 106 रुपए लीटर हो गया है यानि की  लगभग 1.5  गुना  महगा हो गया है  इसी तरह डीज़ल में भी 62 रुपए से 96 रुपए पर लीटर हो गया है ।जिसका सीधा असर हमारी जब पर पड़ रहा है पेट्रोल डीज़ल बढ़ने के कारण  सभी प्रोडक्ट का दाम बढ़ गए है क्योकि गाड़ी बाड़ा बढ़ गया है ।पेट्रोल व डीज़ल की कीमतों में गिरावट लाने के लिए इसे GST में लाना पड़ेगा जिससे सरकार के पास टेक्स कम जायेगा।


                                            लॉकडाउन का असर बाजार के साथ साथ अन्य चीज़ो पर भी पड़ा है  जिसमे शिक्षा भी शामिल है शिक्षा पर बात हम अगले व्लॉग में करेंगे । इसका असर मजदूरों पर ज्यादा पड़ा है जो की रोज़ कमाकर रोज़ खाते है इस पर भी में एक ब्लॉग बना दूंगा । तो दोस्तों कैसा लगा मेरा पहला ब्लॉग उम्मीद करता हु अच्छा लगा होगा कृपया कमेंट करके हमें बताये । और जिस पर भी आर्टिकल चाहते है हमें बातये

          लेखक :- अमन अग्रवाल

          भाषा:-     हिंदी         

 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Youtube Channel Grow Kaise Kare YouTube Guide In Hindi

How to delete your Instagram account